हरिपुरधार / सुरेंद्र चौहान : कुपवी क्षेत्र की बांदल-कफलाह पंचायत के डोबा-चंजाह के बीच हाल ही में भारी वर्षा के कारण जगह-2 में मलबा गिरने से मार्ग बंद हो गया है। भंडयाड़ी कैंची पर लोक निर्माण विभाग ने क्रेट वायर पूरी नहीं की। जिसकी वजह से यहां पर भारी लेंड स्लाइडिंग हुई है और मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गया है।

वर्ष 2020 में लगा हुआ वर्क ऑर्डर पूरा नहीं…
लोक निर्माण विभाग कुपवी ने एक टेंडर अलॉट किया और काम में कोताही बरतने का ठेकेदार ने पूरा प्रयास किया। मार्ग पर विभाग ने 5-6 डंगो को निर्माण करने की बात कही थी, लेकिन धरातल पर चकमा देकर उक्त कार्य को आधा-अधूरा छोड़ दिया। जिसकी वजह से सड़क की हालत बदतर हो गई है। यह मार्ग लगभग तीन किलो मीटर में खड़ी टक्कर वाला है।
मामूली सी बारिश होने पर भी बंद हो जाता है। विभाग यदि समय रहते इस मार्ग पर डंगे पुलियों और नालियों का निर्माण करवाये तो सड़क पर बार-बार मशीन लगाने की जरूरत नहीं होगी।
पंचायत समिति सदस्य अरुण चौहान, प्रधान हीरा सिंह, महिला मंडल प्रधान कौशल्या राणा ने बताया कि विभाग की अनदेखी के चलते सड़कों के खस्ताहाल है। लोगों को अपने वाहनों को सुरक्षित पहुंचाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विभाग शीघ्र ही इस मार्ग को दुरुस्त करें। कुछ ही दिनों के बाद बसों की आवाजाही भी सरकार शुरु कर देगी, ताकि किसी भी बड़े वाहनों की आवाजाही न रुकें।