ऊना, 13 मई : जिला भर में कोविड-19 का प्रकोप इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि महज 1 माह के भीतर यहां पॉजिटिविटी रेट दोगुना हो गया है। वहीँ कोरोना वायरस की अब तक के तमाम रिकॉर्ड भी टूट चुके हैं। वही दिनोदिन गंभीर होती स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी जिला वासियों को बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है।

हालत यह है कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे अप्रैल माह पर मई के केवल 12 दिनों के आंकड़े भारी पड़ चुके हैं। अप्रैल माह में जहां पॉजिटिविटी रेट 11.27 फीसदी रहा था, वहीं मई महीने के 12 दिनों में यही पॉजिटिविटी रेट 22.81 फीसदी तक जा पहुंचा है। अप्रैल माह के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई तो 30 दिन में जिला भर में 2540 लोग संक्रमित पाए गए थे। लेकिन मई महीने के शुरुआती 12 दिनों में ही यह आंकड़ा 2960 तक जा पहुंचा है।
इतना ही नहीं अप्रैल के 30 दिनों में जिला भर में 51 लोगों की मौतें दर्ज की गई थी। जबकि 1 से लेकर 12 मई तक मौत का आंकड़ा 45 तक जा पहुंचा है। स्वास्थ्य विभाग की नजर से देखते हुए भी यह आंकड़ा काफी भयावह है। अप्रैल माह में 22531 लोगों की सैंपलिंग के बाद 2540 लोग पॉजिटिव पाए गए, लेकिन मई माह में 12977 लोगों की टेस्टिंग के बाद 2960 लोगों के संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है।
सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने जिला वासियों से एहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्थिति संभालने की बजाय और गंभीर होती जा रही है ऐसे में सभी लोगों को कोविड-19 अनुरूप व्यवहार करना ज़रूरी होगा। वहीँ सीएमओ ऊना ने बताया कि कोविड टेस्ट की रिपोर्ट में हो रही देरी का मामला सरकार के समक्ष उठाने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा ऊना में प्रयोगशाला स्थापित करने को मंजूरी प्रदान कर दी है और इसपर कार्य भी शुरू कर दी गई है।