हमीरपुर, 13 मई : भाजपा के दिग्गज नेता रहे ठाकुर जगदेव चंद की पत्नी राजकुमारी ठाकुर का वीरवार को निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थीं। राजकुमारी ठाकुर भाजपा के विधायक नरेंद्र ठाकुर की माता हैं। स्वर्गीय राजकुमारी ठाकुर वीरवार को 12:45 बजे अपनी अंतिम यात्रा पूरी कर स्वर्ग सिधार हो गई हैं। उनका अंतिम संस्कार आज कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया जाएगा।

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने जनता से अपील की है कि वर्तमान परिस्थितियों एवं कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अंतिम संस्कार एवं मोक्ष धाम यात्रा में शामिल न हों। 92 वर्षीय राजकुमारी ठाकुर करीब दस दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। सांस लेने में परेशानी होने पर उन्हें हमीरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। स्वास्थ्य में सुधार होने पर बुधवार को अस्पताल से वह डिस्चार्ज हुई थीं। विधायक नरेंद्र ठाकुर उन्हें अस्पताल से घर पर ले आए थे।