मंडी, 13 मई : 70 लाख से अधिक की आबादी वाले हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से मात्र 11 हजार 500 रेमडेसिवीर इंजेक्शन ही मिल पाए हैं जबकि प्रदेश के लिए 24 हजार इंजेक्शन अलॉट किए गए हैं। वहीं वेंटिलेटर की बात की जाए तो अभी तक केंद्र ने प्रदेश सरकार को 750 वेंटिलेटर दे दिए हैं जिनमें से राज्य सरकार 495 ही इंस्टॉल कर पाई है जबकि 255 को इंस्टालेशन का इंतजार है।

आरटीआई कार्यकर्ता सुजीत स्वामी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सूचना का अधिकार कानून के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में यह डाटा उपलब्ध करवाया है। पिछले कल सुजीत स्वामी को ईमेल के माध्यम से यह डाटा भेजा गया है जिसमें 12 मई तक आंकड़े दिए जाने की बात कही गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य से संबंधित अन्य सामग्री भी काफी मात्रा में उपलब्ध करवाई है।
वेंटिलेटर में प्रदेश को रखा गया अग्रणी स्थान पर….
प्रदेश के साथ आबादी के लिहाज से अन्य छोटे राज्यों की तुलना की जाए तो इसमें उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और गोवा जैसे राज्य आते हैं। हिमाचल को इन राज्यों के मुकाबले काफी कम संख्या मे रेमडेसिवीर इंजेक्शन अलॉट किये गए हैं। जबकि पीपीई किट ओर एन 95 मास्क इन राज्यों की तुलना में ज्यादा दिए गए हैं। इसके अलावा वेंटिलेटर की बात करे तो इस मामले में केंद्र सरकार ने प्रदेश को बड़े राज्यों की श्रेणी में रखा। छत्तीसगढ़, बिहार, हरियाणा और केरल जैसे बड़े राज्यों से कहीं ज्यादा हिमाचल को दिल्ली और पंजाब के बराबर वेंटिलेटर दिए गए।
कुछ इस तरह के हैं आंकड़े…
हिमाचल प्रदेश को 12 मई तक कुल 24000 रेमडेसिवीर इन्जेशन अलॉट किये गए जिसमें से मात्र 11504 इंजेक्शन ही प्रदेश को प्राप्त हुए जबकि उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर एवं गोवा को क्रमशः 74000, 42000 एवं 26000 अलॉट किये गए जिसमे से प्रत्येक को क्रमशः 42292, 26408 एवं 14735 इंजेक्शन प्राप्त हुए। हिमाचल प्रदेश को 5.5 लाख एन 95 मास्क दिए गए जबकि उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर एवं गोवा को क्रमशः 4.26 लाख, 13.64 लाख एवं 3.22 लाख मास्क दिए गए। पीपीई किट की बात करें तो हिमाचल प्रदेश को 2.82 लाख दी गई जबकि उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर एवं गोवा को क्रमशः 2.39 लाख, 6.54 लाख एवं 1.06 लाख पीपीई किट दी गई।
हिमाचल प्रदेश राज्य को 12 मई तक कुल 750 वेंटिलेटर अलॉट किये गए जिसमें से पुरे 750 की ही डिलीवरी भी दे दी दी गयी लेकिन राज्य में अब तक 495 वेंटिलेटर ही इंस्टॉल हो पाए बाकी के 255 वेंटिलेटर को अभी तक इंस्टालेशन का इंतजार है।
वही दूसरे उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर एवं गोवा को क्रमशः 800, 908 और 250 वेंटिलेटर अलॉट किये गए जिसमें से क्रमशः 700, 908 और 200 वेंटिलेटर ही डिलीवर इन राज्यों को हो पाए हैं और उनमे से भी 634, 892 और 200 वेंटीलेटर राज्यों में इनस्टॉल किये गए हैं। हालांकि वेंटिलेटर प्राप्त करने में हिमाचल प्रदेश को दिल्ली 763, पंजाब 810 आदि के बराबर दिए वहीं छत्तीसगढ़ 265, बिहार 500, हरियाणा 423 आदि बड़े राज्यों से कहीं ज्यादा वेंटिलेटर प्राप्त हुए।
सप्लाई बढ़ाने की बात करे राज्य : स्वामी
आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत स्वामी का कहना है कि केंद्र से हिमाचल प्रदेश सरकार को अन्य राज्यों की तुलना मे कम दिए गए रेमडेसिवीर इंजेक्शन की सप्लाई को बढ़ाने के लिए बात करनी चाहिए। वहीं अभी तक इनस्टॉल नहीं किये गए 255 वेंटिलेटर को जल्द से जल्द इनस्टॉल करने की कार्रवाई करनी चाहिए।