बिलासपुर, 13 मई : जिला में आज तक की सबसे बड़ी चिट्टे की खेप पकड़ी गई है, यह मामला भराड़ी थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र तरघेल के पास दो व्यक्तियों से 208.3 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगमी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकरी के अनुसार एसआईयू की टीम इन्स्पेक्टर भूपेंद्र सिंह की अगुवाई में टीम सदस्य दौलत राम, केवल, राकेश, चंचल के साथ नेशनल हाईवे 103 पर तरघेल के पास नाके पर थी, तो एक गाड़ी हमीरपुर की तरफ से आई, गाड़ी की तलाशी के दौरान चालक के पीछे की सीट के मेट को उठाया तो उनके नीचे 208.3 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
गाड़ी में दो लोग बैठे हुए हैं। दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं। ये दोनों युवक 11 मई को कोविड ई पास बनवाकर दिल्ली गए थे। वहीं से यह दोनों वापस आ रहे थे।
मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान जिमी, ललित डोडववां भोजपुर, सुंदरनगर (मंडी) के रूप में हुई है। कहा कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि ये मेडिकल कोविड पास बनवाकर दिल्ली गए थे। वाहन जब्त कर लिया गया है।