शिमला, 12 मई : हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से मरीज लगातार दम तोड़ रहे हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना से एक दिन की सर्वाधिक 66 मौतें हुई हैं। कांगड़ा में सबसे ज्यादा 15, हमीरपुर में 12, मंडी में 10, सोलन में 9, शिमला में 7, ऊना व सिरमौर में 5-5, कुल्लू, चम्बा व बिलासपुर में 1-1 मरीज की मृत्यु हुई है।

अब तक इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2 हज़ार पार कर गया। अब तक इस बीमारी से प्रदेश भर में 2,055 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कांगड़ा सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित है, जहां इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 30,729 हो गई, जिसमें 566 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।
बुधवार को राज्य में कोरोना के नए 4,977 मामले सामने आए हैं। कांगड़ा में सर्वाधिक 1,419 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा मंडी में 1,167, सोलन में 408, हमीरपुर में 377, सिरमौर में 364, बिलासपुर में 352, चम्बा में 308, ऊना में 229, शिमला में 181, कुल्लू में 105, किन्नौर में 42 और लाहौल स्पीति में 25 मामले उजागर हुए हैं।
संक्रमितों में कांगड़ा के बाद मंडी दूसरे स्थान पर है, जहां अब तक इस बीमारी से 20,557 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 242 लोग अभी तक जान गवां चुके हैं। शिमला जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19,146 है, जबकि 421 मरीजों की इस महामारी से मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1 लाख 45 हज़ार 732 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 1 लाख 4 हज़ार 686 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय रोगियों की संख्या 38 हज़ार 954 है।