शिमला, 12 मई : कोरोना संक्रमण से बढ़ रहे ख़ौफ़ के बीच लोग बिना मास्क निकालकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ़ पुलिस की सख्ती जारी है।बीते 24 घण्टों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने पर 498 लोगों के चालान कर 3 लाख 27 हज़ार 500 रुपये जुर्माना वसूला है। इसके अलावा पुलिस ने यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर 28 वाहनों के चालान कर 20 हज़ार रुपये जुर्माना ठोका है। इस दौरान 2 वाहनों चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, जबकि 2 वाहनों को जब्त किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने बिना मास्क पाए जाने पर 498 व्यक्तियों के चालान काटे हैं। कांगड़ा में सर्वाधिक 102 व्यक्तियों के चालान से 78,500 रुपये जुर्माना वसूला गया है। मंडी में 76 व्यक्तियों के चालान से 43 हज़ार, बीबीएन में 70 व्यक्तियों के चालान से 35 हज़ार, ऊना में 60 व्यक्तियों के चालान से 36 हज़ार, शिमला में 37 व्यक्तियों के चालान से 35 हज़ार 500, कुल्लू में 35 व्यक्तियों के चालान से 35 हज़ार, हमीरपुर में 31 व्यक्तियों के चालान से 15 हज़ार 500, सिरमौर में 29 व्यक्तियों के चालान से 14 हज़ार 500, सोलन में 21 व्यक्तियों के चालान से 11 हज़ार, बिलासपुर में 16 चालान से 13 हज़ार, किन्नौर में 11 व्यक्तियों के चालान से 5500 और चम्बा में 10 व्यक्तियों के चालान से 5 हज़ार रुपये जुर्माना वसूला गया। लाहौल-स्पीति में बिना मास्क के कोई भी चालान नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि मार्केट प्लेस में नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस एक्ट में प्रदेश भर में 39 चलान कर 57 हज़ार रुपये जुर्माना वसूला गया है।