बिलासपुर, 12 मई : स्वारघाट क्षेत्र के विशेषकर ग्रामीण इलाकों में बुखार के मरीजों में इजाफा हुआ है तथा मरीजों द्वारा इसकी जानकारी छुपाई जा रही है। इसी बाबत एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम द्वारा स्वारघाट बाजार में मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया गया।

एसडीएम ने पाया कि स्वारघाट क्षेत्र के कई गांवों में बुखार, खांसी इत्यादि के मरीजों में वृद्धि हुई है, लेकिन ये लोग सरकारी अस्पताल में दवाई लेने या टेस्टिंग करवाने से बच रहे हैं। साथ ही बाजार की मेडिकल शॉप से दवाइयां लेकर काम चला रहे हैं। एसडीएम ने मेडिकल दुकानों को सख्त निर्देश दिए कि जितने भी लोग उनसे कोरोना लक्षणों बुखार- खांसी- गले दर्द की दवाई लेने आते हैं, उनका एक रजिस्टर मेंटेन किया जाए।
उन्होंने कहा कि हर शाम इन मरीजों की जानकारी प्रशासन के साथ साझा की जाए। एसडीएम ने लोगों से अपील की कि टेस्टिंग आपकी भलाई के लिए है, ताकि सही बीमारी का सही समय पर उपचार किया जा सके।
सुभाष गौतम ने मेडिकल वालों से अपील की जिस भी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाते है उसकी व्यक्ति की सूचना व पता उपमंडल दंडाधिकारी कार्यालय स्वारघाट को तुरंत सूचित करें। यह आदेश एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने उपमंडल स्वारघाट के तहत अनेक कैमिस्ट की दुकानों को जारी किए।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर देखा गया है कि लोग जुकाम बुखार से पीड़ित हैं तथा वह अपना इलाज निजी क्लीनिकों में केरवा रहे हैं तथा अपना कोरोना टेस्ट कराने से आनाकानी कर रहे हैं। जोकि आने वाले समय के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। लोग अपनी पहचान छुपा रहे है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा की अगर आपको बुखार जुकाम आदि के लक्षण पाए जाते है तो अपना कोरोना टेस्ट कराना सुनिश्चित करें। ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
उन्होंने उपमंडल स्वारघाट के तहत निजी क्लीनिक मालिकों कैमिस्ट के दुकानदारों को आदेश जारी किए हैं कि जो भी व्यक्ति जुकाम बुखार से पीड़ित रोगी आपके पास इलाज के लिए आते हैं उनकी पूरी जानकारी एसडीएम कार्यालय को प्रेषित करें ताकि उस व्यक्ति को ट्रेस कर उसका कोरोना टेस्ट करवाया जा सके।
उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि अपनी ऐसी किसी भी स्थिति को छुपा कर ना रखें आपकी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं यह जरूरी नहीं की हर बुखार जुकाम के लक्षण कोरोना के लक्षण ही हो।