शिमला, 12 मई : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए कर्फ्यू को तोड़ने से लोग बाज़ नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती दिखा रही है। ऐसा ही एक मामला रोहड़ू उपमंडल के चिडग़ांव थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां 4 युवकों पर कर्फ्यू का उल्लंघन करना भारी पड़ गया। कर्फ्यू के दौरान बेवजह कार में घूमने निकलने पर युवकों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

यह घटना मंगलवार देर शाम की है, जब चिडग़ांव थाना के एएसआई अच्छर सिंह की अगुवाई में पुलिस की टीम चिडग़ांव ब्लॉक में गश्त पर थी। तभी एक कार (HP10B-4375) को निरीक्षण के लिए रोका गया। कार में चार युवक सवार थे।
पुलिस ने उनसे कर्फ्यू के बीच कार में जाने की वजह पूछी, लेकिन वे ठोस कारण नहीं दे पाए। ऐसे में पुलिस ने इनके विरुद्ध मामला कायम किया है। आरोपितों में 20 वर्षीय अमन नेगी, 24 वर्षीय अंशुल, 25 वर्षीय दिनेश और 37 वर्षीय विजय के रूप में हुई है। ये सभी चिडग़ांव के कलौटी और जंगला गांव के रहने वाले हैं।
डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि युवकों को कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाया गया। इन पर कर्फ्यू का उल्लंघन करने के तहत आईपीसी की धाराओं 269, 188 व 34 में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।