सुंदरनगर , 12 मई : मंडी जिला के सबसे बड़े डेडिकेटेड कोविड अस्पताल मेडिकल कॉलेज नेरचौक में रेमडेसिवीर इंजेक्शन का स्टॉक खत्म होने की अफवाह फैलाने पर प्रबंधन ने कड़ा ऐतराज जताया है।

जानकारी देते हुए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं डेडिकेटेड कोविड-19 नेरचौक के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवानंद चौहान ने कहा कि जिला में रेमडेसिवीर इंजेक्शन और कोरोना के इलाज से जुड़ी सभी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने जिला वासियों से रेमडेसिवीर इंजेक्शन और दवाएं खत्म होने की अफवाहों से बचने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक में 504 रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध हैं। उन्होंने रेमडेसिवीर इंजेक्शन खत्म होने की बातों को अफवाह करा दिया है।
डॉ. जीवानंद चौहान ने कहा कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर कंपनी को ऑर्डर किया गया था। लेकिन कंपनी के दिए गए रेट पर इंजेक्शन सप्लाई करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि इसके बाद सिपला कंपनी द्वारा 1310 रुपए रेट का रेमडेसिवीर इंजेक्शन दिया गया और मेडिकल कॉलेज द्वारा ऑर्डर दे दिया। लेकिन तीसरे दिन ही कंपनी द्वारा इस रेट पर इंजेक्शन से सप्लाई करने से मना कर दिया गया।
कंपनी पंजाब सरकार द्वारा दिए गए रेट 2 हजार पर सप्लाई करने के लिए कहा। इस पर मेडिकल कॉलेज द्वारा रेमडेसिवीर इंजेक्शन लेने से मना कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इसको लेकर उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।