शिमला, 11 मई : हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर का विकराल रूप देखा जा रहा है। कोरोना ने पिछले तमाम रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। सूबे में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से अब तक की रिकॉर्ड 64 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा प्रदेश से 4,977 नए कोरोना मरीजों की भी पुष्टि हुई है।

प्रदेश में नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 36,232 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1 लाख 40 हज़ार 759 पहुंच गया है। मंगलवार को पहली बार 3,098 मरीज स्वस्थ हुए। राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की तादाद 1 लाख 2 हज़ार 499 हो गई है। जबकि 1,989 लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं।
मंगलवार शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कांगड़ा में आज 21, सोलन में 12, मंडी में 10, शिमला में 7, सिरमौर व ऊना में 4-4 चम्बा में 3, हमीरपुर में 2, और कुल्लू में 1 मरीज की मौत हुई है।
कांगड़ा में आज सर्वाधिक 1504 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा मंडी में 881, शिमला में 583, हमीरपुर में 443, बिलासपुर में 335, ऊना में 313, सोलन में 274, चम्बा में 266, सिरमौर में 213, कुल्लू में 117, लाहौल-स्पीति में 29 और किन्नौर में 29 मामले सामने आए हैं।
राज्य में अब तक 16 लाख 62 हज़ार 432 लोगों के कोरोना टैस्ट हुए हैं। मंगलवार को 14,722 लोगों के कोरोना नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।