शिमला, 11 मई : कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकले लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है। जिले भर में अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 7,102 हजार लोगों से 48.50 लाख रुपये की राशि बतौर जुर्माना वसूल की गई है।

एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि मास्क न पहनने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 39 व्यक्तियों से 29 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है। इस प्रकार 9 मई को 44 व्यक्तियों का चालान काटकर 32 हज़ार 500 रुपये और 8 मई को 63 व्यक्तियों के चालान कर 47 हज़ार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया।
मोहित चावला ने बताया कि अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 7,103 व्यक्तियों से 48 लाख 50 हज़ार 400 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
उन्होंने कहा कि जिले के 20 थाना क्षेत्रों में सदर थाना पुलिस ने सर्वाधिक 2045 लोगों के चालान कर 16 लाख 30 हज़ार 400 रुपये जुर्माना वसूला है। जबकि देहा पुलिस ने सबसे कम 39 व्यक्तियों के चालान कर 23 हज़ार 500 रुपये वसूले गए। इसके अलावा रामपुर पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वाले 906 व्यक्तियों के चालान किये औऱ 2 लाख 26 हज़ार रुपये जुर्माना किया।
इसी तरह थाना बालूगंज ने 781 चालान कर 6 लाख 52 हज़ार रुपये और ढली पुलिस ने 545 चालान से 3 लाख 97 हज़ार 500 रुपये वसूले। चिडग़ांव थाना क्षेत्र की पुलिस ने 191 व्यक्तियों के चालान कर 1 लाख 8 हज़ार रुपये, रोहड़ू थाना क्षेत्र की पुलिस ने 339 व्यक्तियों के चालान काट कर 2 लाख 77 हज़ार 500 रुपये, जुब्बल पुलिस में 393 चालान से 2 लाख 27 हज़ार 500 रुपये, कोटखाई पुलिस ने 191 चालान से 1 लाख 14 हज़ार रुपये, ठियोग पुलिस ने 284 चालान से 1 लाख 74 हज़ार 500 रुपये, चौपाल पुलिस ने 154 चालान से 99 हज़ार 500 रुपये, नेरवा पुलिस ने 101 चालान से 84 हज़ार रुपये, कुपवी पुलिस ने 61 चालान से 41 हज़ार 500 रुपये, कुमारसेन पुलिस ने 247 चालान से 2 लाख 1 हज़ार रुपये, झाकड़ी पुलिस ने 96 चालान से 73 हज़ार रुपये, ननखड़ी पुलिस ने 106 चालान से 68 हज़ार रुपये, सुन्नी पुलिस ने 154 चालान से 1 लाख 13 हज़ार 500 रुपये, थाना छोटा शिमला पुलिस ने 180 लोगों के चालान कर 1 लाख 39 हज़ार 500 रुपये, न्यू शिमला थाना पुलिस ने 169 लोगों के चालान काटकर 1 लाख 21 हज़ार रुपये और महिला थाना पुलिस ने मास्क न पहनने वाले 121 लोगों के चालान कर 78 हज़ार 500 रुपये बतौर जुर्माना राशि वसूला है।