शिमला, 10 मई : हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मच गया है। राज्य में कोरोना से हो रही मौतों में कोई गिरावट नहीं आ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान 53 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। वहीं 4,359 और लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। राज्य में अब तक महामारी से 1925 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कांगड़ा में 18, सोलन में 8, शिमला में 7, सिरमौर व मंडी में 5-5, चम्बा में 4, ऊना में 3, हमीरपुर में 2 और किन्नौर में 1 मरीज की मौत हुई है। इस अवधि में कांगड़ा में सर्वाधिक 1543 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सिरमौर में 438, ऊना में 424, सोलन में 402, हमीरपुर में 381, बिलासपुर में 317, चम्बा में 289, कुल्लू में 147, मंडी में 96, किन्नौर में 74 औऱ लाहौल-स्पीति में 27 मामले सामने आया हैं।
राज्य में इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या 34 हजार 417 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट लगातार गिरता हुआ 73.82 फीसदी हो गया है। मृत्यु दर 1.41 फीसदी है। प्रदेश में फिलहाल 16.45 लाख लोगों की जांच की जा रही है। सोमवार को 10 हजार 746 लोगों के सैंपल लिए गए। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,35,782 हो गया है। जबकि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 99,400 है। पिछले 24 घंटे में 2,355 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।