नाहन, 10 मई : शहर के कच्चा टैंक क्षेत्र में दोपहर 12:10 पर ग्राहकों को दूध बेचने वाले दुकानदार पर पुलिस ने 5000 का जुर्माना लगाया है। औचक निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने पाया कि दुकानदार द्वारा आधा शटर खोलकर सामान बेचा जा रहा था। पुलिस के पहुंचते ही खरीदार मौके से भाग गए।

उधर पुलिस को एक वाहन ऐसा भी मिला जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर लोगों को बिठाया गया था। पुलिस ने वाहन का चालान किया। इसके अलावा पुलिस ने सही ढंग से मास्क न पहनने वाले चार व्यक्तियों का भी चालान किया है।
जानकारी के मुताबिक चारों व्यक्तियों ने मास्क सही ढंग से नहीं पहने हुए थे। सामने पुलिस को देख कर मास्क सही ढंग से पहन लिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बख्शा नहीं। इसी बीच एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने कहा कि बाजार में आवश्यक वस्तुओं को बेचने का समय सुबह 8:00 से 11:00 बजे निर्धारित हुआ है। लेकिन बावजूद इसके कई लोग बाज नहीं आ रहे है लिहाजा पुलिस ने सख्ती का फैसला लिया गया है।