शिमला, 11 मई : राजधानी में कोरोना संकट के बीच सब्जियों व इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलों के अधिक दाम वसूलने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 3 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है। कोरोना कर्फ्यू की नई पाबंदियों के पहले दिन सुबह 3 घंटे की छूट के बीच खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने शिमला सब्जी मंडी में दुकानों का निरीक्षण किया।

इस दौरान सब्जी व फलों की दुकान में निर्धारित मार्जन से अधिक दाम वसूलने पर 3 दुकानदारों के चालान काटे और 42 किलो सब्जी व फल जब्त किए। वहीं दुकानदारों को चेतावनी दी कि इस संकट काल में लोगों से अधिक दाम न वसूलें। यह संकट का समय है और इस संकट में लोगों की मदद करनी चाहिए न की लूट करनी चाहिए। वहीं अधिकारियों ने इस दौरान सब्जी मंडी में 7 दुकानों के निरीक्षण भी किए। इस दौरान विभाग ने सब्जियों के दाम चेक किए और खरीद मूल्य के बिल भी चेक किए।
सब्जियों व फलों पर अनिवार्य की रेट लिस्ट निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि कुछ दुकानों पर दुकानदारों ने रेट लिस्ट नहीं लगाई है। ऐसे में विभाग ने दुकानों पर रेट लिस्ट को दुकानों के बाहर लगाना अनिवार्य किया। वहीं चेतावनी जारी की है। सभी रेट लिस्ट लगाएं। यदि रेट लिस्ट नहीं लगाई पाई जाती है तो विभाग चालान करेगा।