मंडी, 10 मई : राज्य सरकार के निर्देशों के बाद सोमवार को जिला मुख्यालय पर कार्यरत पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए। यह टीके विजय स्कूल में स्थापित टीकाकरण केंद्र में लगाए गए। जिन पत्रकारों की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच में थी उन सभी को कोविड की पहली डोज दी गई। दूसरी डोज 6 से 8 सप्ताह बाद लगाई जाएगी।

पत्रकारों ने वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह दिखाया। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर और प्रेस क्लब मंडी के प्रधान अंकुश सूद विशेष रूप से मौजूद रहे।
डॉ. दिनेश ठाकुर ने बताया कि पत्रकारों ने कोरोना काल में अपनी बेहतरीन सेवाएं दी हैं और मौजूदा समय में भी दे रहे हैं। राज्य सरकार के निर्देशों के बाद पत्रकारों को वैक्सीन लगाने के आदेश जारी हुए थे जिसके तहत सोमवार को अधिकतम पत्रकारों को टीका लगा दिया गया है। वहीं प्रेस क्लब मंडी के प्रधान अंकुश सूद ने इस कार्य के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पत्रकार हमेशा फ्रंटलाइन पर खड़े होकर कार्य करते हैं और सरकार ने इस बात को समझते हुए इस वर्ग के लिए टीकाकरण का प्रबंध किया।