लडभडोल/ लक्की शर्मा
कोरोना पॉजिटिव आए हुए मरीज सांस लेने में हुई दिक्कत 4 घंटे के इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं आई। जिस कारण 80 साल का मरीज तड़पता रहा। जानकारी के मुताबिक 80 साल का बुजुर्ग गांव भ्रां निवासी पिछले कुछ दिनों से करोना पॉजिटिव है।

सोमवार को सुबह सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसे लडभड़ोल में पिछले कल आई एंबुलेंस कोविड-19 के माध्यम से लडभड़ोल लाया गया। लेकिन जब उसको नेरचौक के लिए रेफर किया गया जाना था तो उसे रैफर नहीं किया गया क्योंकि उसमें ऑक्सीजन की सुविधा नहीं थ। सिलेंडर की सुविधा तो थी लेकिन उसमें ऑक्सीजन नहीं थी।
दुर्जन चौहान के परिजनों ने 108 एंबुलेंस को संपर्क किया करीब 11:00 बजे करीब 4 घंटे तक 108 एंबुलेंस का इंतजार करते रहे 4 घंटे के बाद भी एंबुलेंस नहीं आई। इस संबंध में दुर्जन सिंह के बेटे जितेंद्र चौहान ने बताया कि हमने सुबह 11:00 बजे से एंबुलेंस को फोन किया गया है। उनका कहना है कि डॉक्टर कभी बता रहे हैं कि 4 घंटे लगेंगे अभी बता रहे हैं कि 6 घंटे लगेंगे।