शिलाई, 10 मई : ट्रांस गिरी क्षेत्र के केंद्र बिंदु शिलाई में 108 इमरजेंसी सेवा के चरमराने आशंका पैदा हो गई है। समय रहते ही उचित कदम उठा लिए जाने चाहिए। जानकारी के मुताबिक 108 के तीन पायलट, एक ईमटी सहित चार कर्मी कोरोना पॉजिटिव है। बाकी कर्मचारियों पर भी खतरा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। ऐसे में कोविड के अतिरिक्त अन्य आपातकाल में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

शिलाई में चौबीस घंटे सेवाएं देने वाले 108 कर्मचारियों पर लगातार कोरोना का कहर बढ़ रहा है। इससे कर्मचारियों के परिवारों खौफ है। क्योंकि ड्यूटी करने के बाद हर कर्मचारी को अपने घर जाना होता है। सरकार और प्रशासन द्वारा इस कोविड काल में इन कर्मचारियों को ठहरने का कोई भी उचित प्रबंध नहीं है। प्रशासन को कोई न कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
वही 108 कर्मचारियों ने सरकार से भी मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग में अन्य कोरोना वॉरियर्स की तरह हमें भी प्रोत्साहन राशि दी जाए तथा ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के लिए भी रहन सहन की सुविधा सुनिश्चित की जानी चाहिए। ताकि इनके परिवार संक्रमण से बच सके।