सुंदरनगर, 10 मई : कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू जारी है। वहीं इस दौरान ऑनलाइन सामान की डिलीवरी को लेकर सुंदरनगर के दुकानदारों का विरोध सामने आया है। मामले में प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन डिलीवरी को लेकर दी गई अनुमति की आड़ में धडल्ले से गैर जरूरी सामान के व्यापार पर स्थानीय व्यापारी खफा हो गए हैं।

व्यापारियों का आरोप है कि ऑनलाइन डिलीवरी के लिए सिर्फ आवश्यक वस्तुओं को ही चयनित किया गया है। लेकिन इस सुविधा की आड़ में ऑनलाइन डिलीवरी का कार्य करने वाली कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य गैर जरूरी सामान भी धड़ल्ले से डिलीवरी कर चांदी कूट रही हैं।
उन्होंने कहा कि जहां एक ओर स्थानीय व्यापारियों सहित प्रदेश के अन्य व्यापारियों सहित कोरोना कर्फ्यू के नियमों की कड़ाई से पालना की जा रही है। वहीं ऑनलाइन डिलीवरी देने वाले कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण के फैलाव को भी दावत दी जा रही है।
उन्होंने जल्द से जल्द प्रदेश सरकार से ऑनलाइन डिलीवरी को बंद करने की अपील की है। वहीं सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल ने कहा कि मांग नहीं मानने की सूरत में सुकेत व्यापार मंडल और स्थानीय दुकानदार सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।
उधर संयोजक सुरेश कौशल ने जब शिकायत के लिए सीएम हेल्पलाइन पर कॉल किया तो उन्होंने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया गया। हवाला दिया गया कि कोरोना कर्फ़्यू के दौरान ऑनलाइन डिलीवरी की जा सकती है।