मंडी, 10 मई : सेंट्रल रेंज के तहत आने वाले पांच जिलों की पुलिस मंगलवार से कोरोना कर्फ्यू को लेकर पूरी तरह से सख्ती बरतने जा रही है। रेंज के डीआईजी मधुसूदन गर्ग ने मंडी में पत्रकारों से बातचीत में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सख्ती से अभिप्राय पुलिस की कड़ी गश्त, निगरानी और नाकेबंदी से है। शहरों के साथ-साथ इस बार ग्रामीण क्षेत्रों पर अधिक सख्ती बरती जाएगी।

उन्होंने बताया कि जब से प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा है तब से सेंट्रल रेंज में बीना मास्क घूम रहे 668 लोगों के चालान काटकर 489500 हजार का जुर्माना वसूल किया है। वहीं तीन दुकानदारों के चालान भी काटे हैं।
गर्ग ने स्पष्ट किया कि लोगों को बेवजह परेशान करना पुलिस का मकसद नहीं बल्कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से है जो नियमों को धत्ता बताने में लगे हुए हैं। अब पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने जा रही है।
मधुसूदन गर्ग ने बताया कि उन्होंने पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि वे किसी भी व्यक्ति के साथ बदतमीजी से पेश न आएं। यदि कोई नियमों की अवहेलना कर रहा है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। जितनी भी टीमें फील्ड में भेजी गई हैं उनके पास कैमरे भी हैं और बॉडी कैमरे भी लगे हुए हैं। इसलिए हर कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी और यदि किसी पुलिसकर्मी ने बदतमीजी की तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मधुसूदन गर्ग ने बताया कि मंडी रेंज के तहत आने वाले बिलासपुर जिले की सीमा पड़ोसी राज्य के साथ लगती है और वहां पर पूरी तरह से नाकेबंदी की गई है। वहां पर पास के साथ ही प्रदेश में एंट्री मिल रही है और वहां किसी को भी दस मिनट से अधिक का इंतजार नहीं करने दिया जा रहा है।