नाहन,10 मई : हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के एक कोरोना वॉरियर ने सराहां अस्पताल में दम तोड़ दिया। रविवार को सराहां अस्पताल में परिचालक ज्वाला सिंह ठाकुर (55) की कोरोना से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक वो ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो गए थे। इसके बाद लक्षण मिलने पर छुट्टी दी गई। इसी दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। दिवंगत ज्वाला सिंह ठाकुर अपनी सेवाओं के दौरान एचआरटीसी की नाहन यूनिट में चालक व परिचालक संघ के अध्यक्ष भी रहे, इस समय वो सलाहकार के पद पर तैनात थे।

पच्छाद उपमंडल के डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल सराहां में कोरोना का कहर लगातार देखने को मिल रहा था। उपमंडल में प्रतिदिन 30 से 50 लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। वही कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। उधर चालक परिचालक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुखराम ठाकुर ने कहा कि निगम ने एक कर्मठ सिपाही खो दिया है। उन्होंने परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। यूनियन मुख्यमंत्री से मांग की है कि उन्हें कोरोना वॉरियर घोषित कर परिवार को 50 लाख रुपए की मदद दी जाये।
इसी बीच परिचालक संघ नाहन के महासचिव नवीन ठाकुर ने कहा कि हमें बहुत ही दुखद समाचार मिला है। नाहन क्षेत्र के कर्मठ परिचालक साथी को हमने हमेशा के लिए खो दिया है। उनके जाने की क्षति की भरपाई नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि जैसे सरकार ने घोषणा की हुई है कि कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान संक्रमण की चपेट में आकर यदि योद्धा की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को पचास लाख मिलेंगे। लिहाजा ये राशि परिवार को जल्द से जल्द मिलनी चाहिए।