ऊना, 10 मई : थाना अम्ब के तहत रामनगर नकड़ोह में हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत गई। (26) राहुल पुत्र सतपाल सिंह निवासी चलेट तहसील घनारी का रहने वाला था। उधर, हादसे की सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रात करीब सवा दस बजे युवक अपनी बाइक पर चलेट से मुबारिकपुर की तरफ आ रहा था। इस दौरान नकड़ोह के रामनगर पहुंचने पर वह विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गया। सिर पर गंभीर चोटें आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, पुलिस को दिए बयान में प्रत्यक्षदर्शी ने इस हादसे का कारण स्कॉर्पियो सवार चमेल सिंह निवासी पिरथीपुर तहसील घनारी को लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बताया है।
डीएसपी सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया पुलिस ने मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर मौके का निरीक्षण करने के बाद हादसे में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आरोपित कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।