कुल्लू, 09 मई : अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल की ओर स्नो गैलरी के पास एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर घायल हो गया है।

मृतकों की पहचान लीलाधर (35) पुत्र रामू साल आरओ ग्रामीण परकोठी, तहसील सुंदरनगर जिला मंडी व मोनू (31) गांव सुरेरी डाकघर बहल तहसील बडसर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। जबकि घायल व्यक्ति राकेश कुमार (23) पुत्र बेली राम आरओ सिध्यानी तहसील सदर मंडी का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि मोनू पिकअप चला रहा था और अन्य व्यक्ति वाहन में बैठे थे। वाहन सुरंग की ओर से सोलंग की ओर आ रहा था कि अचानक स्नो गैलरी के पास पहुंचते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सभी व्यक्ति अटल टनल में काम करते थे और सेवरोन कम्पनी में कार्यरत थे।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि घायल को मनाली अस्पताल लाया गया है। वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।