शिमला, 09 मई : सूबे में कोरोना महामारी से मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। प्रदेश भर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। 10 जिलों में रविवार को 55 लोगों की कोरोना वायरस से जान गई। वहीं संक्रमण के 3,093 नए मामले उजागर हुए।

कांगड़ा जिला में सर्वाधिक 15 लोगों ने कोरोना वायरस से दम तोड़ा। इसके अलावा शिमला व सोलन में 9-9, मंडी में 7, हमीरपुर, ऊना, सिरमौर व कुल्लू में 3-3, चम्बा में 2 और किन्नौर में 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
राज्य में कोरोना कर्फ्यू का आज तीसरा दिन रहा, मगर कोविड मामलों में बढ़ोतरी बदस्तूर जारी है। रविवार को संक्रमण के 3,093 मामलों की पुष्टि हुई। इनमें सबसे ज्यादा 650 मामले कांगड़ा जिला से आए हैं। शिमला में 530, मंडी में 425, बिलासपुर में 304, हमीरपुर में 287, सिरमौर में 281, ऊना में 245, सोलन में 172, चम्बा में 116, कुल्लू में 46, लाहौल स्पीति में 19 और किन्नौर में 18 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं।
राहत की बात यह रही कि 2,459 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीज 32,469 हैं। इनमें अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में उपचार करवा रहे हैं।
ताज़ा मामलों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,31,423 पहुंच गया है। वहीं 97,045 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,872 पहुंच गई है।