संगड़ाह, 10 मई : गांधी हेल्पलाइन के दिशा निर्देशानुसार एनएसयूआई की स्थानीय इकाई द्वारा उपमंडल संगड़ाह की माइना, रजाना व बाउनल पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, एनएसयूआई के कार्यकर्ता आर्य कुमार, सुशांत शर्मा व ऋषि ठाकुर ने उनके गृह क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य किया तथा लोगों के ऑक्सीजन लेवल की भी जांच की।

विधायक विनय कुमार ने अपील की है कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने गांवों में सरकार के नियमों के अनुसार समाज सेवा का कार्य करें। उन्होंने क्षेत्र की जनता से भी अपील कि जो भी लोग अपनी इच्छा अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ऑक्सीजन लेवल की जांच करवाना चाहते है वह हर पंचायत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सम्पर्क करें।
हमारे कार्यकर्ता आपके व आपके परिवार की ऑक्सीमीटर से जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीमीटर की किल्लत है, इसलिए उन्होंने सभी 62 पंचायतों में लोगों की सुविधा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आक्सीमीटर दिए हैं।