शिमला, 09 मई : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में रविवार को भी गरज के साथ बारिश और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ है।

राज्य में पिछले कुछ दिनों से अंधड़-बारिश और ओलों का दौर चल रहा है। कई इलाकों में व्यापक ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी 15 मई तक अंधड़ के साथ बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी होने की आशंका बताई है। 11,12 व 13 मई को 10 जिलों में आंधी, भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, सिरमौर, कांगड़ा, सोलन, मंडी, चम्बा और कुल्लू जिलों में अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी है। उच्चपर्वतीय इलाकों के लिए 12 मई को येलो अलर्ट जारी हुआ है।
विभाग ने अगले 24 घंटे में शिमला समेत प्रदेश के मध्य पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश होने व कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। शिमला में रविवार को भी बरसात का दौर जारी रहा। बाद दोपहर राजधानी में जमकर बादल बरसे, वहीं कुछ स्थानों पर ओले गिरे। अप्पर शिमला में भारी ओलावृष्टि से सेब की फसल को नुकसान पहुंचा।
=
बारिश व ओलावृष्टि से पारे में गिरावट के साथ मौसम सर्द बना हुआ है। शिमला में अधिकतम तापमान 21.1, सुंदरनगर में 30.8, भुंतर में 26.8, कल्पा में 18.6, धर्मशाला में 25.4, ऊना में 34.4, नाहन में 31.3, कांगड़ा में 30.8, बिलासपुर में 35, हमीरपुर में 33.8, चम्बा में 28.2, डलहौजी में 18 और केलांग में 15.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।