नाहन, 09 मई : नाहन में पंडित हरिदासवशिष्ठ को राम कुंडली के रहने वाले दर्शन लाल की ईमानदारी के बदौलत गुम हुआ पर्स वापस मिल गया है। इसमें नगदी सहित कई जरूरी दस्तावेज थे।

जानकारी के मुताबिक ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले दर्शन लाल को यह पर्स मोहल्ला गोविंदगढ़ में मिला। चूंकि इसमें पर्स के मालिक से जुड़ी जानकारी उपलब्ध थी, लिहाजा उनसे संपर्क करने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।
उधर पंडित हरिदत्त वशिष्ठ को इस बात की उम्मीद कम थी कि गुम हुआ पर्स वापस मिल जाएगा। मगर वह दर्शन लाल की ईमानदारी देखकर हैरान हो गए। बार-बर पंडित हरिदास विशिष्ट ने दर्शन लाल का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि पर्स में करीब अढाई हजार की नकदी थी, लेकिन दस्तावेज जरूरी थे। क्योंकि आज के समय में कोई भी दस्तावेज दोबारा बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।