पांवटा साहिब/संगड़ाह ,09 मई : वैश्विक महामारी में संक्रमण को लेकर सरकार शादियों को लेकर पहले से ही चिंतित नजर आ रही थी। अब धरातल पर सरकार की चिंता सही साबित होती नजर आ रही है। पांवटा साहिब उपमंडल में 6 शादियों में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन पाया गया है।व ही संगड़ाह उपमंडल में तीन शादियां ऐसी मिली जिसमे भी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। शराब बेचने के अलावा दुकान खोलने व मास्क न पहनने वालों पर भी पुलिस शिकंजा कस रही है।
शिलाई पुलिस थाना के अंतर्गत भुटिया गांव में पुलिस ने एक शादी के कार्यक्रम में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि घर के बाहर करीब तीन दर्जन लोग मौके पर मौजूद है। इसमें से कुछ मीट पका रहे थे, जबकि कुछ खा रहे थे। मौके पर चार व्यक्ति ऐसे भी थे, जिन्होंने मास्क नहीं पहना हुआ था। लिहाजा पुलिस ने उल्लंघन पर 5000 का जुर्माना वसूला साथ ही मास्क ना पहनने वाले चार व्यक्तियों से 2000 का जुर्माना भी वसूला गया।

उधर पुरुवाला थाना के अंतर्गत तीन शादियों में कोविड के नियमो का उलंघन पाया गया। गोरखूवाला गांव में आयोजित हो रही शादी में कोविड के नियमों का उल्लंघन पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि शादी में 45 से 50 लोग मौजूद हैं। पुलिस ने मौके पर मौजूद तमाम लोगों को सैनिटाइज भी किया।
पुरूवाला थाना के अंतर्गत ही एक मामला सालवाला गांव में सामने आया। इसमें पाया गया कि घर पर ही शादी की धाम का आयोजन किया जा रहा था, इसमें करीब 65 लोग मौजूद थे। इसके अलावा कमरऊ में भी एक शादी समारोह में पुलिस को करीब 50 लोग मौजूद मिले। यहां भी पुलिस ने पांच हजार का चालान किया। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि चार शादियों में चालान किए गए हैं। इसके तहत 22000 का जुर्माना वसूला किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए 20 लोगों की मौजूदगी की मंजूरी दी हुई है। कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए जनमानस को भी नियमों की पालना करनी होगी।
उधर उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गावं माईना मे हो रहे एक शादी समारोह में कोविड आदेशों का उल्लंघन पर पुलिस द्वारा 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। शादी समारोह में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद धाम का आयोजन किया जा रहा था।
कुछ लोग बिना मास्क के भी समारोह में घूम रहे थे। इसी दौरान वहां पर डीएसपी शक्ति सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। डीएसपी द्वारा दूल्हे के भाई से पुलिस अधिनियम 111-115 के तहत 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। इलाके में पॉजिटिविटी की दर बढ़ने का मुख्य कारण शादी समारोह माने जा रहे हैं।
श्री रेणुका जी थाना के तहत खूड पाब गांव में भी विवाह समारोह में कोविड 19 के नियम की अवहेलना करने पर 5000 का चालान किया गया। एक अन्य मामले में विवाह समारोह के दौरान नौहराधार के भराड़ी गांव में भी शादी में 20 से ज्यादा लोग पाए गए, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 5000 का चालान किया।
इसके साथ ददाहू में मौजूद शराब की दुकान में कोरोना कर्फ्यू के दौरान उपायुक्त अथवा डीएम सिरमौर के आदेशों की अवहेलना कर सैल्मन अवैध रूप से शराब की बिक्री से बाज नहीं आए।
एसडीपीओ संगड़ाह शक्ति सिंह द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान सेल्समैन को ऐसा करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। डीएसपी ने सेल्समैन से 5 हजार रुपए जुर्माना वसूलने की पुष्टि करते हुए क्षेत्रवासियों से क कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है।
उधर पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाना में भी 2 शादियों में कोविड-19 के उल्लंघन पर चालान किए गए हैं। एक शादी में पुलिस को 20 से अधिक लोगों की संख्या मिली। इसमें 5000 का चालान किया गया है, जबकि दूसरी शादी में भी नियमों का उल्लंघन पाया गया, यहां पुलिस ने 4000 का चालान किया है। इसके अलावा माजरा पुलिस ने अवैध तरीके से दुकानों को खोलने पर भी शिकंजा कसा है। इसमें पुलिस ने 9000 रूपये के चालान किये। इसके साथ मास्क ना पहनने वाले 3 लोगों से 1500 का जुर्माना भी वसूल किया गया है। माजरा पुलिस ने कुल 9 चालान के माध्यम से 19500 का जुर्माना वसूल किया है।