मंडी,09 मई: राज्य सरकार के नए निर्देशों के बाद मंडी प्रशासन ने जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खोलने का समय निर्धारित कर दिया है। सोमवार से सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही दुकानें खुली रहेंगी। वहीं हार्डवेयर की दुकानों को पूरी तरह से बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समय सीमा ढाबों और रेस्टोरेंट पर लागू नहीं होगी, वे अपने तय समय के अनुसार पहले की तरह ही खुलेंगे और बंद होंगे। वहीं किसानी और बागवानी से संबंधित गतिविधियां भी जारी रहेंगी।
डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने स्पष्ट किया कि जिला में सभी प्रकार के निर्माण कार्य पूरी तरह से जारी रहेंगे। वो चाहे सरकारी क्षेत्र में हों या निजी क्षेत्र में, इन्हें जारी रखने की अनुमति है। वहीं मनरेगा के कार्य भी जिले में जारी रहेंगे। लोगों को आने-जाने के लिए किसी प्रकार के पास की जरूरत नहीं रहेगी लेकिन आवाजाही की अनुमति सिर्फ इमरजेंसी के लिए ही दी जाएगी।
एक जिला से दूसरे जिला में जाने के लिए भी पास की जरूरत नहीं रहेगी। वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद रहेगा और इमरजेंसी ड्यूटी वालों के लिए अलग से परिवहन की व्यवस्था की जाएगी।
डीसी ने लोगों ने अपील की है कि लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें। यदि मेडिकल इमरजेंसी है, टीका लगवाने जाना है या फिर कोविड टेस्ट करवाने जाना है तो लोग इसके लिए आसानी से आ जा सकेंगे। इस दौरान लोग अपने साथ आधार कार्ड सहित अपने अन्य जरूरी दस्तावेजों को रखें।