सोलन, 09 मई : एक तरफ जहां कोरोना से आम लोगों का जीवन पर बुरा असर डाला है तो इसी बीच सोलन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बिजली बोर्ड की बड़ी चूक सामने आई है। दरअसल यहां मशरूम फर्म के मालिक को बीस करोड़ पैंतालीस लाख का बिजली का बिल थमा दिया गया। इसके बाद मालिक के रातों की नींद हराम हो गयी है।

फर्म के मालिक ने आरोप लगाए है कि बोर्ड के कर्मचारी नीद में सो कर काम करते है। इस बारदात के बाद बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे है।
बता दें कि इससे पहले भी बोर्ड की एक बड़ी लापरवाही सामने आई थी, जिसमें मृत JEE को एसडीओ के पद पर प्रमोट कर दिया गया था। बोर्ड की लापरवाही के बाद लोगों में खासी नाराजगी दिखाई दी। लेकिन इसी बीच एक और लापरवाही आने से अब बोर्ड सवालों के घेरे में आ गया है।
इस मामले में जब पर जब विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता से बात की तो उन्होंने बताया कि यह एक बड़ी चूक है जिसका निदान कल सुबह ही कर दिया जाएगा। परंतु प्रश्न यह है कि बिना देखे बिजली के इतने बड़े बिल कैसे दे दिए जाते हैं और आम जनता वैसे ही करोना के संकट कल परेशान हैं। ऐसे में यह चूक लोगों के लिए भरी पढ़ सकती है।