मंडी, 09 मई : कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जहां चिकित्सकों की कमी खल रही है, वहीं निजी क्षेत्र के कुछ ऐसे चिकित्सक भी हैं जो अब निशुल्क सेवाएं देने के लिए आगे आ रहे हैं। मंडी स्थित स्वामी पूर्णानंद मेमोरियल आयुर्वेद चिकित्सालय ने इसकी शुरुआत की है। पेश है एक रिपोर्ट।

मंडी शहर के बीचों बीच स्थित स्वामी पूर्णानंद मेमोरियल आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा कोरोना काल में सभी प्रकार के रोगियों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। इस चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वालों से पर्ची के रूप में 70 रूपए की राशि ली जाती थी लेकिन कोरोना काल में इसे पूरी तरह से निशुल्क कर दिया गया है।
वहीं यहां के डॉक्टर फोन पर भी लोगों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श दे रहे हैं। इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति अपने खून की जांच करवाना चाहता है तो उसे सैंपल देने के लिए चिकित्सालय की लैब तक आने की जरूरत नहीं। लैब के कर्मी शहर के दायरे में रह रहे लोगों के घर पर जाकर ही सैंपल ले रहे हैं। इसका भी कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
अस्पताल के चिकित्सक डा. अभिषेक कौशल ने बताया कि कोरोना काल में लोगों को बेहतरीन चिकित्सा परामर्श मिले, इसी उद्देश्य के साथ सेवाएं निशुल्क देने का निर्णय अस्पताल प्रबंधन की तरफ से लिया गया है। उन्होंने लोगों से कोरोना काल में अपने आप किसी भी प्रकार की दवाओं का सेवन न करने की अपील की है।
वहीं लोग चिकित्सालय की तरफ से दिए जा रहे निशुल्क उपचार को लेकर खासे खुश नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि आयुर्वेद चिकित्सालय ने गत वर्ष भी बेहतरीन सेवाएं दी थी और इस वर्ष भी इस क्रम को जारी रखा है जोकि सराहनीय बात है।
निश्चित रूप से स्वामी पूर्णानंद मेमोरियल आयुर्वेद चिकित्सालय की तरफ से जो सेवाएं निशुल्क देने का निर्णय लिया गया है वो प्रशंसनीय है। कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई स्थिति से निपटने के लिए इस समय चिकित्सकों की सेवाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है और उसे पूरा करने में ऐसी संस्थाओं का योगदान भुलाया नहीं जा सकेगा।