बिलासपुर, 09 मई : पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाली एक जगह से एक नाबालिग लड़की का अपहरण हो गया है। इस मामले की शिकायत पीड़िता की माता ने पुलिस थाना घुमारवीं में दर्ज करवाई है। घुमारवीं पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहित की धारा 363 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की माता का कहना है कि उसकी बेटी नाबालिग है तथा 6 मई दोपहर बाद से लापता हो गई है। शिकायत में कहा गया है कि बेटी को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग सका। मां का कहना है कि आज उसकी बेटी के साथ बात हुई। तो उसने बताया कि एक महिला उसे गाड़ी में बैठा कर कहीं ले गई है। यह महिला उसके साथ कुछ भी कर सकती है।
मां का कहना है कि उसकी बेटी की जान खतरे में है। पुलिस को दी शिकायत में उक्त महिला के नाम का भी जिक्र किया गया है। जानकारी के अनुसार इस महिला ने नाबालिग लड़की की किसी युवक के साथ शादी करवा दी है। जो कि एक आपराधिक मामला है।
डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संवेदनशील मामले में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि लड़की की तलाश में टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही सारे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी।