संगड़ाह, 09 मई : उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार में एक राजनीतिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा अनप्रोफेशनल तरीके से लोगों के ऑक्सीजन लेवल की जांच किए जाने से बीडीसी अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण की आशंका जताई। पंचायत समिति अध्यक्ष संगड़ाह मेलाराम शर्मा ने ऑक्सीजन लेवल की जांच कर रहे कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई।

तस्वीरों का हवाला देते हुए कहा कि न तो जांच करवाने वाले ठीक से मास्क पहने हुए हैं और न ही टैस्ट कर रहे लोगों द्वारा मास्क से पूरे नाक, मुंह ढके गए हैं। उन्होंने कहा कि, विकास खंड में वर्तमान में होम क्वारंटाइन किए गए 141 के करीब कोरोना मरीजों की इलाज व जांच के लिए तीन डॉक्टर के नेतृत्व में सर्विलांस टीमें गठित की गई है, जो बखूबी अपना काम कर रही है। ऐसे में अनप्रोफेशनल लोगों को आम लोगों व संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच व इलाज का रिस्क लेने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि, जांच कर रहे इन लोगों द्वारा खुद के कोविड सैंपल नेगेटिव होने की भी जानकारी अथवा रिपोर्ट भी नहीं दी जा रही है और यदि वह किसी संक्रमित शख़्स की जांच करते हैं, तो उनके भी इन्फेक्टेड होने की भी आशंका है। क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिविटी दर 30 फीसदी के करीब होने की स्थिति में ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि, यदि उक्त युवा सही मामलों में कोरोना काल में जनता व सरकार की सेवा करना चाहते हैं, तो प्रशासन की अनुमति तथा स्वास्थ्य विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त कर संदिग्ध कोरोना मरीजों तथा आम लोगों की मदद कर सकते हैं।
उन्होंने डीसी सिरमौर तथा एसडीएम संगड़ाह को भी इस बारे में व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दी तथा तस्वीरें शेयर की। एसडीएम डॉ. विक्रम नेगी ने बताया कि उन्होने नायब तहसीलदार हरिपुरधार को इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।