हरिपुरधार/सुरेंद्र चौहान
डोबा- चंजाह मार्ग भंडीयाड़ी कैंची पर निर्माणाधीन डंगों का कार्य पूरा न होने के चलते आवाजाही के लिए बड़े वाहनों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कैंची की कम चौड़ाई के कारण बस मोड़ने में काफी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। जबकि इस मार्ग पर लंबे समय से कार्य चला हुआ है और काफी लेट लतीफी से कार्य हो रहा है।

लोक निर्माण विभाग पर अनदेखी के आरोप…. स्थानीय निवासी, ग्राम पंचायत बांदल कफलाह के प्रतिनिधि मंडल व समस्त ग्रामीणों ने बताया कि विगत, दिसंबर वर्ष 2020 में इस कैंची के कार्य करने का वर्क ऑर्डर पास हुआ था और आज मई 2021 तक भी यह कार्य पूरा नहीं हुआ है जिसकी वजह से इस तीखे मोड़ पर बस व अन्य वाहनों को मोड़ने में काफी परेशानी हो रही है। कार्य आधा-अधूरा छोड़ कर विभाग अब इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है।
पूर्व प्रधान हीरा सिंह राणा व सतपाल चौहान और समस्त युवाओं ने चेताया कि यदि विभाग समय पर कैंची का कार्य पूरा न करेगा तो विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए उग्र आंदोलन होगा। क्षेत्र के लिए बड़े वाहनों का आवागमन रुकना विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। समय रहते सड़क निर्माण कार्य, में जगह-जगह पर स्लाइडिंग हो गई है और यह मार्ग अवरुद्ध है।