नाहन, 8 मई : शहर के डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज को डेडिकेटिड कोविड अस्पताल घोषित कर दिया गया है। साथ ही अगले आदेश तक ओपीडी सेवाओं को भी स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्पष्ट शब्दों में समझें तो मेडिकल काॅलेज में अब केवल कोविड मरीजों का ही इलाज हो पाएगा। सिरमौर में कोविड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

अप्रैल के बाद मई में भी पाॅजिटिव दर में कोई बड़ी गिरावट दर्ज नहीं हो रही। शनिवार शाम काॅलेज के वरिष्ठ मेडिकल अधीक्षक ने हिमाचल सरकार के 6 मई 2021 को जारी आदेश का हवाला देते हुए मेडिकल काॅलेज को डेडिकेटिड कोविड अस्पताल बनाने के कार्यालय आदेश भी जारी कर दिए हैं। डेडिकेटिड कोविड अस्पताल के साथ-साथ इसे समर्पित कोविड स्वास्थ्य केयर सैंटर भी घोषित किया गया है।
बता दें कि वीरवार को हाईकोर्ट की खंडपीठ ने मेडिकल काॅलेज से जुड़ी जनहित याचिका का दायरा बढ़ाकर पूरे प्रदेश में स्थिति पर दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे। इस जनहित याचिका पर 10 मई 2021 को दोबारा सुनवाई होनी है।