सुंदरनगर, 8 मई : हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं इस विकट परिस्थिति में मंडी जिला के तहत विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक एवं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री राकेश जंवाल संपूर्ण प्रदेश में एक उदाहरण पेश कर रहे हैं।

अपना राजधर्म निभाते हुए राकेश जंवाल कोरोना संक्रमण से डेडिकेटेड कोविड अस्पताल या केयर सेंटर में उपमंडल सुंदरनगर से संबंधित किसी भी मरीज की मृत्यु होने पर उसके अंतिम संस्कार में खुद मौजूद रहते हैं। वहीं विधायक द्वारा इस बुरे वक्त में शव को जलाने के लिए प्रशासन को भी कड़े दिशानिर्देश दिए हैं। विधायक ने शव को जलाने के लिए मोक्ष धाम शमशान घाट को अपने तौर पर 50 हजार रुपए लकड़ियों की व्यवस्था करने के लिए दिए हैं। वहीं विधायक के इन प्रयासों पर प्रशासन ने भी उनका आभार जताया है।
बता दें कि अभी तक संक्रमण के इस दौर में सुंदरनगर उपमंडल के तहत 8 लोगों का दाह संस्कार चांदपुर स्थित मोक्ष धाम में किया जाया चुका है। इस दौरान विधायक राकेश जंवाल द्वारा अपनी निगरानी में ही कोविड से मृत मरीज का दाह संस्कार करवाया जा चुका है।