पते व पहचान की पड़ताल के बाद ही मिलेगा पास
बिलासपुर, 8 मई : हिमाचल में अन्य राज्यों से आने वालों लोगों को ऑनलाइन मिल रही स्वत: स्वीकृति प्रक्रिया को प्रशासन ने बंद कर दिया है। इस प्रक्रिया के तहत अभिनेता अमिताभ बच्चन व अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर ई पास जारी होने के बाद फेरबदल किया गया है। जिसके तहत अब ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद संबंधित क्षेत्र के एसडीएम द्वारा संबंधित व्यक्ति के पते व पहचान की पड़ताल करने के बाद ही पास जारी किया जाएगा।

प्रशासन ने इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। डीसी बिलासपुर रोहित जम्वाल ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा अपने आप को होम क्वारंटाइन से बचाने के लिए ऑनलाइन स्वीकृति में गलत पते दर्ज किए जा रहे थे ताकि उन्हें ट्रैक न किया जा सके। इसी कारण 8 मई से ऑनलाइन स्वीकृति की प्रक्रिया में यह फेरबदल किया गया है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे सही जानकारी प्रदान करें, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।
शनिवार को इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया। जानकारी के अनुसार यदि कोई व्यक्ति पंजाब के साथ लगती सीमा पर बने नाके पर बिना प्रक्रिया को पूरी किए पहुंच जाता है तो वहां पर संबंधित व्यक्ति का मैनुअल तरीके से एप के माध्यम से आवेदन किया जाएगा। इस दौरान यह देखा जाएगा कि संबंधित व्यक्ति सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी. के तहत 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाया है या नहीं। कोरोना वैक्सीन को लेकर भी जानकारी ली जाएगी।
यदि संबंधित व्यक्ति वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करता है तो उसका होम आइसोलेशन का ऐप में आवेदन किया जाएगा। संबंधित व्यक्ति को जाने दिया जाएगा। इसके बाद संबंधित व्यक्ति के पंचायत प्रधान या फिर नगर परिषद को उसके आने की सूचना चली जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत पहले से एसडीएम का ई-पास लाने वाले व्यक्ति का नाके पर कर्मचारी द्वारा स्कैन किया जायेगा।
वहीं डीआईजी.मंडी रेंज मधुसूदन ने शनिवार को एसपी. बिलासपुर के साथ पंजाब की सीमा पर नाके का निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान डीआईजी मधुसूदन ने पुलिस कर्मियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। एसडीएम नैना देवी सुभाष गौतम ने बताया कि नई प्रक्रिया को गरामोड़ा नाके पर शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा एसडीएम. के ई-पास को लेकर न आने वालों के वहीं पर ही कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं।