मंडी, 8 मई : शहर के खलियार वार्ड स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास के परिसर में राज्य सरकार द्वारा बनाया जा रहा 200 बिस्तरों का मेक शिफ्ट कोविड हॉस्पिटल 15 मई तक बनकर तैयार हो जाएगा। इन दिनों इस हास्पिटल का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है।

इस हॉस्पिटल की खास बात यह होगी कि यहां लगाए जाने वाले 200 बिस्तरों को सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा और हर बिस्तर पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी। उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 15 मई तक हॉस्पिटल को सुचारू रूप से चलाने का लक्ष्य रखा गया है। हॉस्पिटल के बनने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी।
कुछ समय पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी दौरे के दौरान इस स्थान का निरीक्षण किया था और यहां तुरंत प्रभाव से मेकशिफ्ट हॉस्पिटल बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद जिला प्रशासन ने इस कार्य को प्राथमिकता दी और नतीजा यह निकला कि अब यह जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है।
उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू जैसी बंदिशों के बाद भी इस कार्य में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होने दी जा रही है।
बता दें कि मंडी जिला में अभी काफी ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तर मौजूद हैं। लेकिन राज्य सरकार भविष्य की चिंता को ध्यान में रखते हुए यहां पहले से ही सारी सुविधाएं जुटाने में लगी हुई है। वहीं सरकार जिला के अन्य स्थानों पर भी इस तरह के मेकशिफ्ट हॉस्पिटल बनाने जा रही है।