सुंदरनगर, 08 मई : कोरोना की चिंताजनक लहर से घबराएं नहीं, बल्कि हौसला रखें, यह लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे। हर हाल में जीत हमारी होगी। शनिवार को मंडी में 405 लोगों ने कोरोना को पस्त कर दिखाया है। खास बात यह है कि इनमें से 403 मरीज घर पर रहकर ही स्वस्थ हुए हैं। इससे एक बार फिर साफ हो गया है कि कोरोना के अनुरूप व्यवहार पर अमल कोविड को उसी की मांद में हरा सकते हैं। ये तमाम मरीज 14 दिनों से घर पर ही थे।
सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा के अनुसार सैंपलिंग बढ़ाने के पीछे उद्देश्य समय पर संक्रमित रोगियों की पहचान है। उन्हें चिकित्सा सेवाएं मुहैया करवाने की है। मंडी में 1200 से 1400 के बीच में प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहे हैं। उनका कहना है कि गंभीर मरीज ही उपचार के लिए अस्पताल जाएं। उन्होंने कहा कि शनिवार को जिला में 405 मरीज स्वस्थ हुए है जिसमें 403 लोगों ने होम आइसोलेशन में ही कोरोना को मात दी है।

3086 सक्रिय मामले…
ताजा रिपोर्ट के अनुसार के मुताबिक अब तक 17455 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिसमें से 14151 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही जिला में 3086 मामले सक्रिय हैं और दुःख की बात है कि संक्रमण की चपेट में आने से 208 लोगों की मौत हो चुकी है।