नाहन, 8 मई : सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल की नेरी नवान पंचायत में कोविड संकट के बीच ओलावृष्टि से किसानों पर कहर बरपा है। इस कारण शुक्रवार को बड़े पैमाने पर किसानों की नकदी फसलें टमाटर व बीन इत्यादि बर्बाद हो गई है। फसलों पर ही निर्भर रहने वाले किसान इस बात को सोचने पर मजबूर हैं कि वैश्विक महामारी के बीच वो अब क्या करेंगे।

स्थानीय किसान दलबीर सिंह, कुलदीप सिंह, प्रेम सिंह, राकेश कुमार व धनवीर सिंह इत्यादि ने कहा कि फसलें पूरी तरह चौपट हो चुकी हैं। पहले बारिश के कारण गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ था, अब सब्जियां खत्म हो गई हैं। बता दें कि राजगढ़ उपमंडल के अधिकांश इलाके सब्जियों की पैदावार के लिए एक खास पहचान रखते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस उपमंडल में शुक्रवार को ही बादल फटने की एक घटना से करीब आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। मलबे ने वाहनों को चपेट में ले लिया था। गनीमत रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। शनिवार को भी सिरमौर के अधिकांश ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई थी।