पांवटा साहिब, 8 मई : कोरोना कर्फ्यू में पुलिस को दो शादियों में नियमों के उल्लंघन का पता चला। गोरखूवाला के कोदेवाला गांव में पुलिस को शादी में 20 की बजाय 60 लोग हिस्सा लेते मिले।

पुरुवाला के थाना प्रभारी ने दबिश दी थी। इस दौरान शादी में हिस्सा ले रहे लोगों की काउंसलिंग भी की गई। साथ ही उन्हें जागरूक भी किया गया। इसके अलावा 5 हजार रुपए का चालान भी शादी के आयोजकों को थमा दिया गया। उधर, सूरजपुर में हो रही शादी में भी नियमों का मामूली उल्लंघन पाया गया। पांवटा साहिब के थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने शादी का निरीक्षण किया। इस दौरान एक हजार रुपए का चालान किया गया।
डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। जनमानस को भी यह समझना होगा कि उनकी सुरक्षा के लिए ही सख्ती हो रही है। खुद भी लोगों को नियमों की पालना करनी चाहिए।