ऊना, 08 मई : जिला के सीमांत गांव सनोली में प्रशासन से बिना कोई अनुमति लिए शादी समारोहों का आयोजन करने के 5 मामलों में पुलिस ने आयोजनकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह सभी शादी समारोह 23 से लेकर 25 अप्रैल के बीच आयोजित किए गए थे।

फील्ड स्टाफ से मिली जानकारियों के आधार पर सब तहसील मेहतपुर के नायब तहसीलदार ने पुलिस को इन सभी मामलों के संबंध में शिकायत सौंपी है। जिसके आधार पर पुलिस ने सभी आयोजन कर्ताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 के तहत केस दर्ज करते हुए मामलों की जांच शुरू कर दी है। इन सभी मामलों में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में नायब तहसीलदार मैहतपुर ने बताया की सनोली निवासी प्रेमपाल सिंह ने 23 अप्रैल को अपने बेटे की शादी, स्वर्ण सिंह ने 24 अप्रैल को अपने बेटे की शादी, दर्शन सिंह ने 25 अप्रैल को अपने बेटे की शादी और गांव की एक महिला ने 24 अप्रैल को अपने बेटे की शादी और दूसरी महिला ने 25 अप्रैल को अपनी बेटी की शादी के लिए बिना प्रशासन से कोई अनुमति लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया।
इन सभी लोगों द्वारा किए गए आयोजन जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन माना गया है लिहाजा इनके खिलाफ आईपीसी और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए मामलों की जांच शुरू कर दी गई है। एसपीओ ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटनाओं की जांच में जुटी है।