शिमला, 07 मई : कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने शुक्रवार से कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया है। हैरान करने वाली बात ये है कि शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना से 56 मौतें हुईं हैं, जो एक दिन में सर्वाधिक मौतों का आंकड़ा है। इसके अलावा आज संक्रमण के रिकार्ड 4,140 मामले भी दर्ज किए गए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 21 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा। इसके अलावा सिरमौर में 9, सोलन में 8, मंडी में 6, शिमला में 4, ऊना व बिलासपुर में 3-3 और हमीरपुर में 2 मौतें हुई हैं। मृतकों में सिरमौर जिला से 27 साल की सबसे कम आयु की युवती और शिमला में सबसे उम्रदराज 91 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं।
जिला कांगड़ा में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा एक हज़ार पार कर गया। यहां 1605 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा मंडी में 518, सिरमौर में 482, बिलासपुर में 317 और हमीरपुर में 300 मामले सामने आए हैं। राहत इस बात की रही कि शुक्रवार को 2,363 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,22,906 पहुंच गया है। इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 29,513 है। राज्य में अब तक 91,573 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। वहीं 1,780 लोगों की जान जा चुकी है।