हरिपुरधार/सुरेंद्र चौहान
आवाजाही की दृष्टि से अधिक भीड़ वाला कस्बा हरिपुरधार कोरोना कर्फ्यू जारी होने के पहले दिन बंद का असर देखने को मिला। मुख्य रूप से चारों ओर की आवाजाही का केंद्र बिंदु होने पर यह बाजार बंद रहा। मार्केट में इक्का-दुक्का लोग ही आते जाते देखने को मिले। सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करते हुए यहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम करने में लोगों ने मदद के रूप में रुचि दिखाई।

कपड़ा, जूते, बार्बर, सैलून, ठेका व बीयर बार रहे बंद , इनके कारोबार में लगी चपत….
कोरोना कर्फ्यू के पहले दिन से इन दुकानों पर ताले लगने से व्यापार मंडल के सदस्यों ने बताया कि हम सरकार की एसओपी का पालन कर रहे है, लेकिन सरकार के इस कदम से वो निराशा भी महसूस कर रहे है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण क्या इन्हीं दुकानों पर होता। जबकि मीट मार्किट, होटल ढाबे, हार्ड वेयर, फल सब्जियों व दूध दही की दुकानों में लोग एकत्र होते है और राशन की दुकानों पर भीड़ इकट्ठा हो जाती है। इसका सीधा असर हमारे कारोबार पर ही पड़ रहा है।
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में कारगर होगा कर्फ्यू, लोग करें सहयोग…
हिमाचल में बढ़ते कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने में यह कर्फ्यू अहम भूमिका निभाने में कारगर होगा। लोगों को इस समय सम्पूर्ण लॉकडाउन की तरह ही सरकार के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए। ताकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके।
स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लोगों को अपने घर में ही रहना चाहिए ताकि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में सफलता हासिल हो सके। यह बात समिति के संयोजक बलवीर ठाकुर ने कही।