शिमला, 7 मई : सूबे की राजधानी शिमला आने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और बॉलीबुड स्टार अमिताभ बच्चन के नाम से फर्जी कोविड ई-पास बनाने के मामले में शिमला पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की शिकायत पर छोटा शिमला थाने में आईपीसी की धाराओं 419,468,471, 66 डी आईटी एक्ट और 54 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज हुई है।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच डोनाल्ड ट्रंप व अमिताभ बच्चन आ रहे हैं हिमाचल…!
शिकायत में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रम्प और अमिताभ बच्चन के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा गलत ई-पास जारी करने के बारे में सोशल मीडिया और समाचार चैनल पर गलत सूचना फैलाई जा रही है। दोनों के फर्जी ई-पास बनाने के लिए एक ही मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है।