नाहन, 7 मई : हिमाचल के सिरमौर जनपद में राजगढ़ उपमंडल की डिम्बर पंचायत के नानू गांव में बादल फटने से बड़े नुकसान की जानकारी है। हालांकि गनीमत इस बात की है कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को अचानक ही बादल फटने के बाद पानी के तेज बहाव में हजारों टन मलबा सड़क पर आ गया।

इस दौरान सड़क से गुजर रहे करीब आधा दर्जन वाहन मलबे की चपेट में आ गए। शाम तक भी वाहन मलबे में ही दबे हुए थे। हालांकि आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिली है, लेकिन बताया जा रहा है कि वाहन में सफर कर रहे लोगों ने सावधानी बरतते हुए खुद को सुरक्षित बचा लिया। सूचना मिलने के बाद उपमंडल मुख्यालय राजगढ़ से पुलिस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
बताया जा रहा है कि वीरवार को संगड़ाह के सीयूं गांव में भी मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान हुआ था। सिरमौर के ऊपरी इलाकों में मूसलाधार बारिश की जानकारी है। इसका असर आम जनजीवन पर भी पड़ा है।
उधर, एमबीएम न्यूज से बातचीत करते हुए राजगढ़ के डीएसपी भीष्म ठाकुर ने कहा कि बादल फटने के कारण करीब आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि तेज बहाव में मलबा आने के कारण कई वाहन इसकी चपेट में आ गए। उनका कहना था कि क्षतिग्रस्त वाहनों का जायजा लिया जा रहा है।
डीएसपी ने कहा कि यह अच्छी बात रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इलाके में सुबह से ही मौसम में बदलाव आया है।