चंबा, 7 मई : विकास खंड चंबा के तहत आती ग्राम पंचायत कियाणी के गांव कियाणी में दाह संस्कार के दौरान एक व्यक्ति का शव खड्ड में बह गया। मामला शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे पेश आया। अचानक बारिश के दौरान खड्ड का जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दोपहर बाद लोग व्यक्ति को दाह संस्कार के लिए ले गए। इस दौरान हल्की बारिश भी शुरू हो गई। कियाणी खड्ड में दाह संस्कार किया जाना था। उस वक्त खड्ड में थोड़ा पानी था। लेकिन बारिश के बाद अचानक खड्ड में जलस्तर बढ़ गया और मुखाग्नि के बाद शव बह गया।
मामले की सूचना प्रशासन को दी गई। एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि शव की तलाश जारी है।