नाहन, 08 मई : आस्था वैलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित कोविड एमरजेंसी हेल्पलाइन ‘‘साथी’’ द्वारा समाजसेवी व कोविड वाॅरियर राम सिंह को 11 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। साथ ही प्रशस्तिपत्र भी सौंपा जाएगा। बता दें कि बुधवार की शाम समाजसेवी की कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। इसके बाद होम आइसोलेशन पर हैं।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क द्वारा समाजसेवी के मानवता से जुड़े समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इसके बाद समाजसेवी संगठनों के अलावा सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा बड़ी संख्या में कोविड वाॅरियर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है। करीब 13 महीनों से लगातार राम सिंह ने जिला रैडक्राॅस सोसायटी में बतौर चालक रोजना 16 घंटे तक की डयूटी भी दी है। एक ही दिन में कई शवों को श्मशानघाट या कब्रिस्तान पहुंचाया।
हिमाचल : कोविड में मानवता की अनोखी मिसाल, 50 दाह संस्कार करवाने वाला हुआ संक्रमित
उधर, एमबीएम न्यूज से बातचीत में आस्था वैलफेयर सोसायटी के समन्वयक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि जल्द ही समाजसेवी को 11 हजार की प्रोत्साहन राशि के अलावा प्रशस्तिपत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा कोविड मरीजों के लिए हाॅट लाइन चलाई जा रही है। इसमें आपातकालीन स्थिति में खाना, मेडिसन, नर्सिंग व काउंसलिंग आदि की व्यवस्था की गई है। इसके लिए मोबाइल नंबर 99656-00012 पर संपर्क किया जा सकता है।