नाहन, 7 मई : बेशक ही मेडिकल काॅलेज प्रशासन कई कमियों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है, लेकिन अधीनस्थ कर्मी अपने दायित्व को दिन-रात निभाने में जुटे हुए हैं। 10 जून 2020 से 5 मई 2021 के बीच मेडिकल काॅलेज की कोविड लेब में 92,362 सैंपल्स की टैस्टिंग का आंकड़ा सामने आया है। 5 से 7 दिन में ये आंकड़ा एक लाख तक पहुंच जाएगा।

कोविड के शुरूआती चरण में सिरमौर प्रशासन ने मेडिकल काॅलेज को तत्काल ही कोविड टैस्टिंग लैब के लिए लगभग 10 लाख रुपए की राशि जारी कर दी थी। फौरन ही इस लैब को क्रियान्वित कर दिया गया। एक से डेढ़ महीने तक सिरमौर के सैंपल आईजीएमसी के बाद सीआरआई कसौली भेजे जाते रहे।
आईजीएमसी व टांडा के बाद हिमाचल में तीसरे नंबर पर कोविड लैब की शुरूआत नाहन मेडिकल काॅलेज में हुई। शुरूआती दौर में स्टाफ की कमी भी खली, लेकिन चरणबद्ध तरीके से इसे पूरा कर लैब को 24 घंटे की गति दे दी गई। लाजमी तौर पर लैब में कार्य कर रहे स्टाफ के अलावा वैज्ञानिक भी सैल्यूट के हकदार हैं।
विधायक डाॅ. राजीव बिंदल ने लैब के कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब हिमाचल में महज दो स्थानों पर ही टैस्टिंग सुविधा शुरू की गई थी तो नाहन मेडिकल काॅलेज भी इसे शुरू करने में पहल कर चुका था।