शिमला, 07 मई : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और विख्यात अभिनेता अमिताभ बच्चन के शिमला आगमन के लिए जारी कोविड पास के मुद्दे पर शासन-प्रशासन में हडक़म्प मच गया है। कोरोना कर्फ्यू के बीच इस मामले ने सरकारी व्यवस्था की पोल खोल कर दी है। इससे प्रदेश सरकार की ई-रजिस्ट्रेशन प्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया है।

हिमाचल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि डोनाल्ड ट्रम्प और अमिताभ बच्चन के नाम से फर्जी ई-पास बने हैं और इस पर शिमला पुलिस सम्बंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेगी। शिमला की कार्यवाहक एसपी मोनिका ने कहा है कि शिकायत के आधार पर पुलिस उचित धाराओं में एफआईआर करेगी।
गौर हो कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने प्रदेश में दाखिल होने के लिए ई-रजिस्ट्रेशन को जरूरी किया है। ताज़ा मामले के अनुसार बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और यूएस के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर भी पास जारी किए गए हैं। जानकारी अनुसार दोनों के पास की वेलिडिटी सात मई की है।
डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर चंडीगढ़ से शिमला के सुन्नी के लिए पास बनाया गया है और जरूरी सेवाओं की श्रेणी के तहत उन्हें हिमाचल आने की अनुमति दी गई है। इसी तरह बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के नाम पर जारी पास भी 7 मई के लिए बनाया गया है। उन्हें भी आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत प्रदेश में दाखिल होने की अनुमति दी गई है।